कंप्यूटर सेण्टर कैसे खोले

Table of Contents

कंप्यूटर सेण्टर कैसे खोले

कंप्यूटर इंस्टिट्यूट का रजिस्ट्रेशन कैसे करे

कंप्यूटर सेण्टर कैसे खोले, अपना कंप्यूटर इंस्टिट्यूट का रजिस्ट्रेशन कैसे करे, कंप्यूटर कोचिंग इंस्टिट्यूट कैसे रजिस्टर करे या शुरू करे?

कंप्यूटर सेण्टर कैसे खोले – किसी भी कंप्यूटर सेंटर को शुरू करने से पहले हमें इससे जुड़ी आवश्यक जानकारी होना बहुत जरूरी है इसके बिना यदि आप किसी भी कंप्यूटर सेंटर की स्थापना करते हैं तो आप काफी नुकसान का सामना करना पड़ेगा तो आइए देखते हैं की कंप्यूटर सेंटर रजिस्ट्रेशन कंप्यूटर सेंटर की मान्यता एवं इसका सफलतापूर्वक संचालन करने से संबंधित आवश्यक सभी को नीचे दिए गए हैं ध्यान से देखें

कंप्यूटर सेण्टर कैसे खोले, computer center kaise khole, computer center ka registration kaise kare

कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर या कंप्यूटर इंस्टीट्यूट शुरू करने से पहले क्या करें

अपना कंप्यूटर इंस्टिट्यूट का रजिस्ट्रेशन कैसे करे, कंप्यूटर सेण्टर कैसे खोले?

कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर दो प्रकार से शुरू किए जा सकते हैं पहला या तो आप ट्रस्टी सोसाइटी का रजिस्ट्रेशन करा कर इसे मानव संसाधन विकास मंत्रालय या एनएसडीसी या इससे जुड़ी हुई अन्य गवर्नमेंट संस्था की मान्यता ले काफी लोग समझते हैं की केवल सोसाइटी का रजिस्ट्रेशन करके हम आसानी से कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट चला सकते हैं एवं स्टूडेंट्स को प्रमाण पत्र जारी कर सकते हैं लेकिन हम यहां पर बता देना चाहते हैं कि अगर आप ऐसा करते हैं तो दिए गए प्रमाण पत्र केवल प्राइवेट प्रमाण पत्र माने जाएंगे जिसका किसी भी सरकारी विभाग में किसी भी प्रकार की कोई मान्यता नहीं होगी इसके लिए आपको अपने ट्रस्ट या सोसाइटी को मानव संसाधन विकास मंत्रालय नीति आयोग लेबर डिपार्टमेंट 8 से 10 जगहों पर रजिस्टर्ड कराना होगा जिसके लिए आपको काफी समय और पैसा भी खर्च करना पड़ सकता आमतौर पर इस तरह के सभी मान्यताएं पूरी करने में 4 से ₹500000 का खर्च हो सकता है, कंप्यूटर सेण्टर कैसे खोले

वही आपके पास दूसरा तरीका यह है कि आप पहले से चल रहे किसी भी टॉप ब्रांड की फ्रेंचाइजी लेकर अपना ट्रेनिंग सेंटर शुरू कर सकते हैं जिससे फायदा यह होगा समय की बचत होगी एवं शुरुआत में आपको बड़ी रकम इन्वेस्ट नहीं करनी पड़ेगी फ्रेंचाइजी लेने का एक फायदा यह भी है अच्छा फ्रेंचाइजी पार्टनर को ट्रेनिंग सेंटर रन करने के लिए आवश्यक मैनेजमेंट एवं अन्य ट्रेनिंग भी दे देता है इसलिए फ्रांसीसी मॉडल अधिक कारगर हो सकता है और यदि आपके पास पर्याप्त बजट एवं समय है तो आप खुद की एंटिटी भी बना सकते हैं तो आपको यह ध्यान रखना होगा शुरू करने से पहले आप इन दोनों विकल्पों में से किसी सुनना चाहते हैं

 

computer center kaise khole, computer center ka registration kaise kare, कंप्यूटर सेण्टर कैसे खोले

कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर या कंप्यूटर इंस्टीट्यूट खोलने के लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर

अपना कंप्यूटर सेण्टर कैसे खोले, कंप्यूटर सेण्टर का रजिस्ट्रेशन कैसे करे, सरकारी मान्यता कहा से प्राप्त करे

कंप्यूटर सेण्टर कैसे खोले- पूरी जानकारी हिंदी में

कंप्यूटर सेण्टर कैसे खोले – अच्छा कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट कॉलिंग के लिए आपके पास नीचे होना आवश्यक है

  • अच्छी कॉन्फ़िगरेशन वाले 8 से 10 कंप्यूटर
  • कंप्यूटर लैब के लिए कम से कम तो सोचकर को 200 स्क्वायर की जगह
  • क्लासरूम के लिए 200 स्क्वायर फीट की जगह
  • रिसेप्शन के लिए 50 से 100 क्वाइट की जगह
  • वॉशरूम, पीने का पानी, डिस्प्ले बोर्ड, राइटिंग बोर्ड, स्टेशनरी
  • कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स का प्रारूप जैसे रजिस्टर, सैलरी स्लिप, जॉइनिंग लेटर, ऑफर लेटर, टर्मिनेशन लेटर, वेलकम लेटर, रिलीविंग लेटर आदि

कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के लिए बेस्ट टीचर का होना आवश्यक है

अपना कंप्यूटर सेण्टर फ्री में फ्रैंचाइज़ी लेकर शुरू कर सकते है – यहाँ क्लिक करके अप्लाई करे

कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के लिए बेस्ट टीचर का होना आवश्यक है जिस प्रकार पेट्रोल के बिना गाड़ी नहीं चलती है उसी प्रकार एक अच्छे ट्रेनर के बिना किसी भी कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर का फल पाना असंभव है इसलिए कोर्सेज चुनाव करते समय यह भी तय करना जरूरी होता है कि अच्छा ट्रेनर उपलब्ध हो पाएगा या नहीं आपके एरिया में किस कैटेगरी के चीनी मिल सकते हैं या किन चैनलों को आप को बाहर से हायर करना पड़ेगा यह सुनिश्चित करना बहुत जरूरी होता है

 

computer course, computer course and fees, computer center course fees

कोर्स फीस का निर्धारण

कंप्यूटर इंस्टिट्यूट शुरू करने से पहले यह जान लेना आवश्यक हो जाता है कि कौन-कौन से कोर्स आपके एरिया में चलेंगे एवं क्या उस एरिया की स्टूडेंट्स उन कोर्स की फीस देने में सक्षम होंगे कोर्स को पूरा करने के बाद आप प्रमाण पत्र के साथ कोई और सुविधा दे रहे हैं तो विद्यार्थी आपको अधिक फीस देने के लिए भी तैयार हो जाते हैं परंतु यदि आप इस प्रकार की सुविधाएं या कोर्स करने के बाद एंप्लॉयमेंट या प्लेसमेंट नहीं दे पा रहे तो निश्चित रूप से विद्यार्थी आपको ज्यादा फीस नहीं देंगे और क्या उस बीच में अपना ट्रेनिंग सेंटर चला पाने में सक्षम होंगे या नहीं जो निर्धारण करना भी आवश्यक है

 

बजट ऐस्टीमेटेड रनिंग आय की गणना

कंप्यूटर सेण्टर कैसे खोले – कंप्यूटर इंस्टिट्यूट शुरू करने से पहले मार्केट सर्वे कर लेना चाहिए कि कितने विद्यार्थी आपको पहले 2 से 3 महीने मैं एडमिशन मिलने की संभावना है इसी आधार पर आप अपने खर्च का अनुमान लगाकर यह निर्णय ले सकते हैं यह के बजट में होगा या नहीं होगा कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर में होने वाले कुछ खर्च इस प्रकार सैलरी इलेक्ट्रिसिटी बिल प्रमोशन एडवरटाइजमेंट लिखित लिटरेचर स्टूडेंट बैंक आई कार्ड लाइब्रेरी कंप्यूटरों का मेंटेनेंस फर्नीचर का मेंटेनेंस किराया कमीशन ऑनलाइन फीस आदि

 

कंप्यूटर सेण्टर कैसे खोले, computer center kaise khole, placement

कंप्यूटर इंस्टिट्यूट पर विद्यार्थियों की प्लेसमेंट की व्यवस्था जरूरी है

आजकल मार्केट में सरकारी एवं गैर सरकारी काफी सारी प्रोजेक्ट चल रहे हैं जिसमें विद्यार्थियों को फ्री ट्रेनिंग देने के बाद रोजगार की गारंटी दी जाती है परंतु प्रैक्टिकल देखा जाए तो ऐसा होता नहीं है सभी विद्यार्थी जानने में लगे हैं कि यहां कोर्स करके समय को बर्बाद करने से अच्छा है ऐसी इंस्टीट्यूट से कोर्स किया जाए जहां फीस देकर एंप्लॉयमेंट या प्लेसमेंट की सुविधा मिल सके आप यकीन मानिए अगर आप अपने स्टूडेंट्स को कम सैलरी वाले प्लेसमेंट पैकेज भी दे पाते हैं तो आपके इंस्टिट्यूट पर विद्यार्थियों की भरमार हो जाएगी और आप इससे लाखों रुपए महीने की कमा सकते हैं परंतु बेसमेंट के बिना इंस्टिट्यूट को ज्यादा दिनों तक संचालित नहीं किया जा सकता इसलिए आप ऐसे कोर्सों का चयन करें जिसको करने के बाद विद्यार्थियों को जल्दी प्लेसमेंट मिल सकता है धरा के लिए यह आपके लिए बहुत अच्छा होगा यदि आप बड़ी-बड़ी कंपनियों को प्लेसमेंट के लिए टाइप करने की सक्षम नहीं है तो आईएसडीएम की फ्रेंचाइजी लेकर भी विद्यार्थियों को प्लेसमेंट दे सकते हैं आईएसडीएम सभी विद्यार्थियों को जिन्होंने अच्छे से पढ़ाई की हो को कम से कम एक जॉब ऑफर जरूर देता है और यह अपने आप में एक बहुत बड़ी माउथ पब्लिसिटी बन जाती है- कंप्यूटर सेण्टर कैसे खोले

 

computer center kaise khole, why you should not opt free franchise

फ्रेंचाइजी ऑफर एवं फ्री में कंप्यूटर इंस्टिट्यूट रजिस्टर करने वाले संस्थान के झांसे में आने से बचें

कई संस्थान शुरू में निशुल्क फ्रेंचाइजी देने का प्रलोभन देकर सेंटर को जोड़ लेते हैं परंतु बाद में अलग-अलग तरह के फीस एवं 4G चार्ज जोड़ कर भ्रमित करते हैं ऐसे में आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है या कभी-कभी गलत जगह से जुड़ने पर विद्यार्थी आप पर कानूनी कार्यवाही कर सकते हैं क्योंकि ऐसे संस्थानों की कोई मान्यता नहीं होती है

 

अच्छा मैनेजमेंट जरूरी है

कंप्यूटर सेण्टर कैसे खोले- कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर संचालित करने के लिए अच्छा मैनेजमेंट होना आवश्यक है तभी सफलता मिल पाएगी अक्सर लोग पूछते हैं कि हम नया कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर कैसे बना सकते हैं इसके लिए सरकारी मान्यता कैसे लेंगे या हम खुद का कंप्यूटर इंस्टीट्यूट रजिस्ट्रेशन कैसे करें आप यकीन मानना है कि अच्छी लेवल पर कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर शुरू कर उसे संचालित करने के लिए इनकी आवश्यकता होती है बिना टीम के यह कर पाना संभव नहीं है इसलिए ट्रेन मैनेजर मार्केटिंग मैनेजर एवं टेलीकॉलर का होना जरूरी है यदि आप अच्छी जगह से फ्रेंचाइजी लेकर अपना कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर रजिस्ट्रेशन करवाते हैं तो आपको सरकारी मान्यता मिलने के साथ-साथ मेन पावर हायर करने में मदद मिलेगी

आप आई एस टी एम की कैसी लेकर आईएसडीएम की फ्रेंचाइजी लेकर आप ऑनलाइन सॉफ्टवेयर की मदद से कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं रन भी कर सकते हैं यहां आपको स्टूडेंट की ऑनलाइन टेस्ट रिजल्ट, सर्टिफिकेट, मार्केटिंग मैनेजमेंट, अकाउंट, विद्यार्थियों को s.m.s. भेजना ,ऑनलाइन अटेंडेंस मैनेज करना जैसी अन्य सुविधाएं मिलती हैं

 

e-library, isdm e-library, कंप्यूटर सेण्टर कैसे खोले

लाइब्रेरी के अभाव में आईएसडीएन की ऑनलाइन लायब्रेरी का उपयोग कर सकते हैं

ISDM विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन लाइब्रेरी की फैसिलिटी देता है इसका उपयोग करके विद्यार्थी अपना मोबाइल फोन पर अपने कोर्स की स्टडी कर सकता है उसकी स्टडी करने के बाद विद्यार्थी ऑनलाइन टेस्ट बेकरी पता लगा सकता है वह सब्जेक्ट में कितना एक्सपर्ट है यह सभी विद्यार्थियों के लिए निशुल्क है   यहाँ स्टूडेंट को हजारो बुक्स, पर्सनालिटी डेवलपमेंट एवं अन्य जानकारिय भी मिल जाती है

 

अपना कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

कंप्यूटर ट्रेनिंग सेण्टर खोलने के लिए यहाँ क्लिक करके रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे

 

Keywords: computer center kaise khole, computer centre kaise khole, computer coaching center kaise khole, computer training center kaise khole, apna computer centre kaise khole, computer coaching centre kaise khole, computer institute kaise khole in hindi, computer center kaise khole, computer training institute kaise khole, apna computer institute kaise khole

One Comment

  1. मै ऑनलाइन परीक्षा केंद्र खोलने चाहता हूं जैसे स्टूडेंट दूसरे जिले में ssc, Navy, etc जैसे पेपर देने को केंद्र खोलना चाहता हूं।

Back to top button

Franchise Inquiry 2k25
Close
Franchise Inquiry